हरियाणा में गुटका पान मसाला बेचने पर लगेगा 10 लाख जुर्माना, स्टोर और उत्पादन पर भी रोक

हरियाणा में गुटका पान मसाला बेचने पर लगेगा 10 लाख जुर्माना, स्टोर और उत्पादन पर भी रोक

2025-09-19 11:17:13 Share on WhatsApp
हरियाणा में बैन हुआ गुटका पान मसाला हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पान मसाला और गुटका पर बैन लगा दिया है। गुटका,पान मसाला से हर महीने 3000 हजार लोग कैंसर का शिकार हो काल का ग्रास बनते हैं। हरियाणा सरकार के इस फैसले से हजारों घरों में अनाप शनाप खर्चों से मुक्ति मिलेगी और अच्छा स्वास्थ्य भी बना रहेगा। लगेगा 10 लाख जुर्माना पान मसाला बेचते पाए जाने पर दुकानदार पर 10 लाख रुपए की जुर्माना राशि तय की गई है। तंबाकू उत्पाद बेचने के अलावा अब स्टोर भी नहीं किए जा सकते। निर्माण करना और स्टोर या वितरण करने भी इसी अपराध की श्रेणी में माना जाएगा। जो व्यक्ति यह कानून तोड़ेगा और इस मामले में संलिप्त पाया जाता है उस पर 2006 के खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ साथ अगर नियम तोड़ने पर किसी की मौत हो जाती है तो 7 साल से आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है। तंबाकू से कैंसर कैसे होता है तंबाकू का सेवन करने वाले लोग इसके अंदर पाए जाने वाले निकोटीन के लिए उसका प्रयोग शुरू करते हैं और धीरे धीरे इसके आदि हो जाते हैं। अगर किसी को मुंह में अलसर, दांत कमजोर,बार बार जबड़े में दर्द, मुंह में किसी भी प्रकार की शिष्ट(गांठ) हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं यह ओरल कैंसर के संकेत हो सकते हैं। फेफड़े का कैंसर किसी व्यक्ति को लंबे समय तक खांसी है या खांसने पर मुंह से खून आता है और सांस लेने में दर्द व सांस फूलना यह लक्षण लंग्स कैंसर के संकेत हो सकते हैं। यह भी किसी इंसान के तंबाकू प्रयोग करने के कारण होते हैं